राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनाया “नीले आसमान के लिए शुद्ध वायु अंतरराष्ट्रीय दिवस
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मनाया “नीले आसमान के लिए शुद्ध वायु अंतरराष्ट्रीय दिवस: अपूर्व देवगन
53 गाड़ियों के प्रदूषण प्रमाण पत्र व प्रेशर हॉर्न की हुई जाँच, की गई व उल्लंघनकर्ता के काटे चालान:ई. पवन
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
क्षेत्रीय कार्यालय, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पाँवटा साहिब की ओर से अपूर्व देवगन, सदस्य सचिव, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मार्गदर्शन पर “नीले आसमान के लिए शुद्ध वायु अंतरराष्ट्रीय दिवस” का आयोजन किया गया।
इसमें क्षेत्रीय अधिकारी पवन शर्मा, कनिष्ठ पर्यावरणीय अभियंता अनिल कुमार, नवीन बन्याल, जितेंद्र कुमार व नवीन राजपूत द्वारा काला अम्ब व पाँवटा साहिब में विभिन्न विभागों व औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें वायु प्रदूषण को कम किए जाने के लिए हितधारकों द्वारा उठाए जा रहें कदमों व उनके दायित्वों से अवगत कराया गया।
इसके साथ ही पाँवटा साहिब में गोविंदघाट बैरियर पर परिवहन विभाग के सौंजय से 53 गाड़ियों के प्रदूषण प्रमाण पत्र व प्रेशर हॉर्न की जाँच की गई व उल्लंघनकर्ता के चालान काटने के साथ उनसे मौके पर प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाये गए व प्रेशर हॉर्न को भी गाड़ियों से मौके पर हटा दिया गया।
Originally posted 2021-09-07 13:58:08.