Apr 13, 2025
HIMACHAL

CM Sukhu- भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को श्वेत पत्र लाएगी सुक्खू सरकार

CM Sukhu- भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को श्वेत पत्र लाएगी सुक्खू सरकार

विधायक दल बैठक में महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे भाजपा:सीएम

न्यूज़ देशआदेश

पूर्व की भाजपा सरकार का वित्तीय कुप्रबंधन दिखाने को सुक्खू सरकार विधानसभा के बजट सत्र में श्वेत पत्र लाएगी।

वीरवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने किस प्रकार हिमाचल को आर्थिक बदहाल किया है। इसकी जानकारी विधानसभा से लेकर जनता के बीच जाकर बताई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सरकार और संगठन में समन्वय को और मजबूत बनाने के लिए हर माह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में एक दिन एक मंत्री को बैठाने का भी एलान किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से इस बारे में बीते दिनों चर्चा हुई थी। वीरवार को मैंने खुद पार्टी मुख्यालय में बैठकर समस्याएं सुनकर इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

विधायक दल बैठक में महंगाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित करे भाजपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में लगातार बढ़ रही महंगाई और गैस सिलिंडरों के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजना चाहिए।