Nov 24, 2024
LOCAL NEWS

शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम:अजय

शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय में विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम:अजय

न्यूज़ देशआदेश

शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास विश्व एड्स दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन पीसी भंडारी जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीना स ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सन फार्मा लिमिटेड पोंटा साहिब ने की!

विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम के दौरान सन फार्मा लिमिटेड के सौजन्य से विद्यालय की सभी छात्राओं का एचबी टेस्ट किया गया तथा पोस्टर मेकिंग स्लोगन राइटिंग एवं स्केच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसी भंडारी ,जनरल मैनेजर हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुसार अपना भविष्य तय करने के लिए आव्हान किया एवं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया! पीसी भंडारी ने सभी कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए बहुत ही संजीदगी से कार्यक्रम को सराहा तथा अपनी निजी निधि से विद्यालय के लिए ₹10000 राशि सहयोग के तौर पर तथा 1100 का पारितोषिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटडी व्यास के लिए देने की घोषणा की तथा भविष्य में विद्यालय के चौमुखी विकास एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए भी आश्वासन प्रदान किया!

विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान श्री सुरेश चौधरी जी ने आए हुए मुख्य अतिथि कार्यक्रम अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों का स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया।

 वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि ,सम्मानित कार्यक्रम अध्यक्षा एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व का हार्दिक स्वागत तथा अभिनंदन किया एवं विद्यालय के विकास में विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रदत सहयोग के प्रति भी आभार व्यक्त किया,जिसमें मुख्यता रोटरी क्लब पोंटा साहिब, रोटरी सखी पौंटा साहिब,हिमालयन फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड पौंटा साहिब, सन फार्मा पांवटा साहिब एवं अन्य संस्थाएं एवं स्थानीय दाल वीरों का आभार व्यक्त किया ।