Nov 22, 2024
HIMACHAL

खुलासा: 30 हजार राशनकार्ड सदस्यों की डबल एंट्री

हिमाचल के 30 हजार राशनकार्ड सदस्यों की डबल एंट्री, रिपोर्ट में खुलासा

 

सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने शिरकत की।

न्यूज़ देशआदेश

 

हिमाचल में 30 हजार ऐसे राशनकार्ड सदस्य हैं, जिनकी पोर्टल पर डबल एंट्री दिखाई जा रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।

विभाग की ओर से इन लोगों की पहचान की जा रही है। पंचायत सचिवों और डिपो धारकों से इनके फोन नंबर लिए जा रहे हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिलों से 31 मार्च तक राशनकार्ड का रिकार्ड मांगा है।

केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक भारत में एक ही स्थान पर राशनकार्ड होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग को आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड की वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े:-

 प्रसिद्ध होला मोहल्ला महोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ने शिरकत की। एमसी चेयरमैन, उप चेयरमैन, पार्षदों एवं मेला कमेटी ने चौधरी किरनेश जंग का वहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर पंजाब के जाने माने पंजाबी कलाकार गुरनाम भुल्लर ने खूब समा बांधा।

सरकार को शिकायतें मिल रही हैं कि बाहरी राज्यों के लोगों ने हिमाचल में रहते हुए राशनकार्ड बनाए हैं, इसके अलावा शादी होने के बाद भी महिलाओं के नाम को राशनकार्ड से नहीं काटा गया है, जबकि दूसरे जगह इसे जोड़ दिया गया है।

हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार है। प्रदेश सरकार राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर डिपो में सस्ता राशन उपलब्ध करा रही है। इसमें तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक शामिल है जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है।

बाजार मूल्य की अपेक्षा लोगों को यह राशन आधे दाम पर मिल रहा है। ऐसे में लोगों ने दो – दो जगह अपने राशनकार्ड बनाए रखे हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले प्रधान सचिव आरडी नजीम ने कहा कि राशनकार्डों को जांचा जा रहा है।