Oct 18, 2024
POLITICAL NEWS

भाजपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  1. भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन

देशआदेश

शिमला, भाजपा द्वारा एसडीएम शिमला को एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन उनके रीडर भीमी राम द्वारा स्वीकार किया गया।

ज्ञापन में लिखा गया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि कुछ बिंदु नगर निगम चुनाव को लेकर हमारे समक्ष आए हैं और इन बिंदुओं पर आप उचित कार्रवाई करेंगे।

• कई नगर निगम के वार्डों में बड़ी संख्या में वोटों का आवेदन किया जा रहा हैं जैसे लोअर बाजार में मस्जिद में 100 से ज्यादा संख्या में खानों के वोट बनाने का आवेदन आपके समक्ष आया है

• शिमला नगर निगम के कई वार्डों में मंत्रियों के घरों पर बड़ी संख्या में वोटों का आवेदन किया जा रहा है जैसे बेनमोर वार्ड में कुछ उधारण सामने आए है।

• वोट का आवेदन करते समय जो लोग उस वोट को वेरीफाई कर रहे हैं उनका वोट अभी सप्लीमेंट सूची में प्रकाशित नहीं हुआ है, ऐसे आवेदनों को आप खारिज करें

• कई लोग जो वोट बनाने आ रहे हैं वह प्रशासन को सरकार का दबाव दिखाने का प्रयास कर रहे हैं अगर ऐसा हो रहा है तो उसपर आप सख्ती से कार्यवाही करें

हमें पूरा विश्वास है कि प्रशासन उत्तम रूप से अपना कार्य कर रहा है और हम आशा करते हैं कि अगामी नगर निगम चुनाव फ्री एंड फेयर इलेक्शन के रूप में होगा।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, कर्ण नंदा, सुनील धर, रोहित सचदेवा, सुदीप और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।