Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग में विलय की मांग को लेकर सामुहिक अवकाश रहा:विनोद

पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग में विलय की मांग को लेकर सामुहिक अवकाश रहा:विनोद

देशआदेश

विकास खण्ड
पांवटा साहिब के समस्त जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ
की बैठक संघ अध्यक्ष विनोद ठाकुर की अध्यक्षता
संपन्न हुई।
जिसमें पूर्व में निर्धारित समय अनुसार आज मंगलवार को
सभी कमचारी खण्ड विकास कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर अपनी पुरानी मांग
पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग में विलय को लेकर
सामुहिक अवकाश पर रहे। यह जानकारी संघ अध्यक्ष विनोद
ठाकुर ने कही।

गौरतलब हो कि
जिला परिषद्ध
के कर्मचारी पिछले वर्ष भी अपकी मांगो को
लेकर 27 जून 2022 को भी कलम छोड़ हड़ताल पर चले गए। लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी सरकार कीओर से आश्वासन के सिवाए कुछ नही मिला। मजबूरन
इस सामुहिक अवकाश से हमारी मुख्य
मांग पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग में विलय को लेकर है।

इसके अलावा हमें आजतक छठे पे कमीशन,
ओल्ड पेंशन आदि से भी वंचित
रखा गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की जल्द ही हमारी उपरोक्त मांगे पूरी की जाए अन्यथा हम बड़े आंदोलन व प्रदर्शन करने से भी नहीं रुकेंगे।