अंजू वर्मा को प्रेसिडेंट व शिवानी वर्मा को चुना सेक्रेटरी
इनरव्हील क्लब की नई टीम का हुआ गठन*अंजू वर्मा को प्रेसिडेंट व शिवानी वर्मा को चुना सेक्रेटरी
देशआदेश
पांवटा साहिब में पिछले 32 वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की वर्ष 2023-24 की नई टीम का गठन किया गया। जिसमें अंजू वर्मा को प्रेसिडेंट, शिवानी वर्मा को सेक्रेटरी व सुप्रिया खुराना को ट्रेजरार चुना गया। हाल ही में 25 जून को चंडीगढ़ के मोहाली में आयोजित कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब को श्रेष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
इनरव्हील क्लब पिछले 32 वर्षों से पांवटा साहिब में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। पिछले वर्ष इनरव्हील क्लब ने बहुत सारे सामाजिक कार्य किए जिसमें से मैमोग्राफी कैंप लगाना अपने आप में ही एक अलग मिसाल थी। यह कैंप शहर के बीचो-बीच अस्पताल के प्रांगण में लगाया गया।
इस दौरान तकरीबन 250 महिलाओं ने इसका लाभ उठाया और इसके लिए इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब को चेयरमैन द्वारा अवार्ड से भी नवाजा गया।
इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की वरिष्ठ PDC सुनीता शर्मा ने कहा कि आगामी वर्ष में क्लब द्वारा सर्वाइकल कैंसर का प्रोजेक्ट आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा इस कैंप से हमारी बहुत सारी बच्चियां को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि हमारा यह क्लब सामाजिक कार्यों के साथ-साथ सभी तरह के त्योहारों को भी बहुत अच्छे से मनाता है ।
आगामी वर्ष में भी हमारा क्लब समाजसेवा के कार्यों में अपना बढ़ चढ़कर योगदान देगा। उन्होंने कहा की मैमोग्राफी जैसे कैंप आगामी वर्ष में भी लगाने का हमारा विचार है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की आगामी 1 जुलाई को डॉक्टर डे और अन्नपूर्णा दिवस मनाया जाएगा।