Feb 16, 2025
Uncategorized

सतर्क: वीरवार को विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी:SDO

 वीरवार को विद्युतआपूर्ति पूरी तरह
बंद रहेगी:SDO

न्यूज़ देशआदेश

विधुत उप-मंडल शिल्लाई के सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने मीडिया को दिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से गिरिपार शिलाई के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोगताओं को ये सूचित किया जाता है

 


कि आगामी 21.09.2023 (वीरवार) को 132 kv सब-स्टेशन गोंदपुर में अवश्यक मुरमद के कार्य
निष्पादन हेतु शट डाउन प्रस्तावित किया है। जिसके कारण 33 के० वि० सब स्टेशन शिल्लाई की
विधुत आपूर्ति को दिनांक 21.09.2023 (वीरवार) दिन में 1:00 बजे से 3:00 बजे तक पूरी तरह
बंद रहेगी।

उन्होंने आगे कहा कि यह कार्य उपभोक्तओं के बिना सफल नहीं होगा, जिसके लिए विधुत उप-मंडल शिल्लाई के अंतर्गत आने वाले सभी
विधुत उपभोगताओं से सहयोग की अपेक्षा की जायेगी