समूचे विश्व में हो रहा हिंदी का प्रचार-प्रसार : प्रो. रमोला
समूचे विश्व में हो रहा हिंदी का प्रचार-प्रसार : प्रो. रमोला
न्यूज़ देशआदेशहरिद्वार।
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय हिंदी बेब व्याख्यान का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज विश्व के 175 से अधिक विश्वविद्यालयों में हिंदी के अध्ययन-अध्यापन, शोध एवं प्रचार-प्रसार का कार्य निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
मुख्य वक्ता प्रो. दिनेश चंद्र रमोला ने कहा कि आज हिंदी विश्व के समूचे भारतवंशियों के सांस्कृतिक मूल्यों की प्राण-प्रतिष्ठा कर रही है। अपनी बहुविध गुणधर्मिता के कारण वह समूचे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षण करने में सक्षम हुई है।
इस दौरान डॉ.स्नेहा ठाकुर, आचार्य डॉ. सुमन प्रसाद भट्ट, डॉ. एसए मंजूनाथ, डॉ. चंपा मासेवाल, डॉ. कंचन तिवारी, डॉ. अनुज कुमार, अनूप बहुखण्डी, ललित शर्मा, आरती सैनी, रेखा रानी आदि उपस्थित थे