Sep 19, 2024
LOCAL NEWS

मेरी माटी-मेरा देश” कलश यात्रा को लेकर मंडल की बैठक

पांवटा विश्रामगृह में “मेरी माटी-मेरा देश”
कलश यात्रा को लेकर मंडल की बैठक:सुखविंदर

राजधानी में बनेगी शहीदों की याद में अमृत वाटिका:सुखराम

न्यूज़ देशआदेश

लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पांवटा साहिब में मंडल की विशेष बैठक पांवटा मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य तौर पर पांवटा साहिब के लोकप्रिय विधायक सुखराम चौधरी मौजूद रहें।

बैठक में “मेरी माटी-मेरा देश”
कलश यात्रा के समापन समारोह में सुखराम चौधरी ने देश के वीर जवानों की बलिदान को याद किया और उनको नमन किया।

देश के कोने-कोने से मिट्टी जो कलश में भरकर देश की राजधानी दिल्ली में शहीदों की याद में अमृत वाटिका बनेगी उन कलशो को विशेष रूप से जो नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों के द्वारा ” मेरी माटी मेरा देश ” के सभी कलश को जिला में भेजा गया और वहां से दिल्ली भेजा जाएगा ।

सुखराम चौधरी ने मंडल को बूथ स्तर पर और ज्यादा मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव को अपने अपने बूथ पर और ज्यादा मजबूत करने के बारे में और पांवटा साहिब से अधिक से अधिक लीड देकर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य रखा।

मंडल के सभी पदाधिकारी मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार दिनेश चौधरी उपाध्यक्ष, प्रदेश ओबीसी मोर्चा महामंत्री सुभाष चौधरी , ओबीसी जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी,

अनुज भंडारी मयंक महाबर विनोद चौधरी और महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना चौधरी एसटी मोर्चा के अध्यक्ष देवराज चौहान, और पूर्व में जिला परिषद के उपाध्यक्ष जगिरी लाल चौधरी, त्रिशला चौधरी ,पूनम गुप्ता, सपना गोयल ,देवराज, मंडल मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी और सुनील चौधरी, तरणजीत गिल , सुभाष और पंचायत प्रधान सुरेखा देवी, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, जीसमें सभी मोर्चों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और सभी प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे l