ट्रक ऑपरेटरों को किया ई श्रम कार्ड बनाने के लिए जागरूक
ट्रक ऑपरेटरों को किया ई श्रम कार्ड बनाने के लिए जागरूक
श्रम कार्ड क्यों जरूरी है और इसका उपयोग कैसे करें, पूछे कई सवाल
न्यूज़ देशआदेश
दातोपंथ ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय परवाणू की ओर से ट्रक ऑपरेटर यूनियन सेक्टर-2 और ट्रांसपोर्ट को- ऑपरेटिव सोसायटी सेक्टर-3 में श्रमिक चौपाल का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बोर्ड के क्षेत्रीय निर्देशक तिलकराज ने ट्रक ऑपरेटरों को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ई श्रम कार्ड योजना को लेकर जागरूक किया।
उन्होंने ऑपरेटरों को बताया कि ई श्रम कार्ड क्यों जरूरी है और इसको कैसे और कहां से बनवा सकते हैं। इससे होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी।
ऑपरेटरों ने कार्यक्रम में ई श्रम कार्ड बारे में कई सवाल भी किए। जिसका जवाब उन्हें दिया गया। ज्यादातर ऑपरेटरों ने इसके उपयोग के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन से सेक्टर-2 के अड्डा इंचार्ज मदनलाल, अजीत सिंह सहित ऑपरेटर वही ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी सेक्टर-3 के ऑपरेटरों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।