Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान मेले में डीएवी पांवटा साहिब का बेहतरीन प्रदर्शन*

*ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान मेले में डीएवी पांवटा साहिब का बेहतरीन प्रदर्शन*

न्यूज़ देशआदेश

  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहालगढ़ 31वें बाल विज्ञान मेले का समापन समारोह संपन्न हुआ।

जिसमें पांवटा साहिब ब्लॉक के सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

 जूनियर, सीनियर एवं सीनियर सेकेंडरी वर्ग के अंतर्गत गणित ओलंपियाड, साइंस एक्टिविटी कॉर्नर, क्विज प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रतियोगिता शामिल थीं।

सभी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने के पश्चात सीनियर सेकेंडरी वर्ग में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता के अंतर्गत डीएवी पांवटा साहिब की खुशी मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग में साइंस एक्टिविटी कॉर्नर प्रतियोगिता के अंतर्गत वृंदा ने द्वितीय स्थान, सीनियर वर्ग में गणित ओलंपियाड में शौर्य अग्रवाल ने तृतीय तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रेया एवं रोजे़न ने एक रोचक मुकाबले में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में भी डीएवी पांवटा साहिब का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

सभी विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक किरनेश जंग ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया।

स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्या शालिनी कांत ठाकुर ने सभी विजेता विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रोत्साहित किया तथा अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।

ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के उपरांत डीएवी पांवटा साहिब के विद्यार्थी खुशी मेहता, शौर्य अग्रवाल एवं वृंदा अब जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में पांवटा ब्लॉक के रूप में स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विज्ञान मेले में शानदार सफलता के बाद स्कूल एवं अभिभावकों में खुशी का माहौल व्याप्त है।