May 21, 2025
LOCAL NEWS

ताइक्वांडो में डिवाइन विजडम स्कूल का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व

ताइक्वांडो में डिवाइन विजडम स्कूल का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व …

देशआदेश

यह बताते हुए अत्यंत खुशी अनुभव हो रही है कि कक्षा ग्यारहवीं के वंश वर्मा ताइक्वांडो के 80 किलोग्राम भार वर्ग में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित हुए । उनकी इस उपलब्धि ने स्कूल के साथ – साथ पूरे सिरमौर का नाम गौरवान्वित किया है।

साथ ही साथ ग्यारहवीं कक्षा की दीपिका ने भी 68 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया है ।

विद्यालय की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल और प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए शारीरिक विभाग को बधाई दी एवं भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की शुभकामना की ।