Nov 22, 2024
Popular News

दीपावली पर्व पर हर मजदूर को मिले बोनस/गिफ्ट: मजदूर नेता

दीपावली पर्व पर हर मजदूर को मिले बोनस/गिफ्ट: मजदूर नेता

मजदूरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं, मुख्यमंत्री व उद्योग मंत्री से करूंगा शिकायत

दिवाली पर चाइनीज सामान का बहिष्कार, मिट्टी के बर्तनों सबसे उपयोगी:प्रदीप चौहान

न्यूज़ देशआदेश

 

प्रेस नोट

पांवटा साहिब में कई उद्योगों का तानाशाही रवैया कितना बढ़ गया है कि आम मज़दूर परेशान है पांवटा साहिब में कहीं उद्योग है और यहां पर हजारों की तादाद में लोग को रोजगार मिलता है लेकिन उद्योग दिवाली पर जो बोनस देते हैं आम मज़दूर तक नहीं पहुंचता पांवटा साहिब में ऐसे कई फैक्ट्रियां हैं जो आज भी अपनी तानाशाही रवैया अपना रही है और लड़कों को पूरा बोनस नही दे रहे है जबकि फैक्ट्री की रीड की हड्डी मज़दूर ही हे में
प्रदीप चौहान इस बारे में हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री और मुख्यमंत्री को शिकायत की जाएगी और उद्योग मंत्री जी से भी गुज़ारिस है अपने विभाग को बोल कर चेक किया जाए की हर मज़दूर चाहे वो ठेकेदार के पास भी है क्या उनको भी बोनस मिला की नहीं और एक विनती और हे की बोनस को मज़दूर के खाते में ही डलवाया जाये ताकि मालूम पड़े किसको कितना मिला

 

उन्होंने खुद कहा कि मैं प्रदीप चौहान आप सभी लोगो से विनती व गुज़ारिस करता हु की आप सभी लोग दीपावली में अपने मज़दूर भाई लोगो व ग़रीब लोगो से दिये ले और उनको रोज़गार दे ताकि आप लोगो की वजह से उनकी दीपावली अच्छी तरह से मने किसी को खुसी देनी ये काफ़ी अच्छी बात है आप लोग दीपावली में जायदा पटाके भी न चलाये क्यूकी उससे भी पोलुसन ख़राब होता है और आप सभी को मेरे तरफ़ से भी दीपावली की सुभकामनाये आप सभी की दीपावली अच्छी तरह से मने और आप इस दीपावली में दिये का प्रयोग करे व चाइनीज़ सामान का पूरी तरह से बहिष्कार करे व अपने लोगो को रोज़गार दे