Oct 18, 2024
Popular News

जरा हट कर है शहर का मिजाज, मुस्लिमों में भी दिवाली का उल्लास

 जरा हट कर है शहर का मिजाज, मुस्लिमों में भी दिवाली का उल्लास

ईद पर नहीं सजता बाजार, दिवाली पर दिखती है रौनकI

न्यूज़ देशआदेश

 

कुछ त्योहार ऐसे होते हैं, जो शहर की आबोहवा में साझी विरासत की मिठास घोल देते हैं। दिवाली पर शहर के मुख्य बाजार में चार दिन का पैठ बाजार सजता है।

 

इस बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ने वाली भीड़ में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग होते हैं। जमकर खरीदारी करते हुए एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं भी देते हैं। यह सिलसिला कई दशकों से चलता आ रहा है।

 

हिमाचल के जिला सिरमौर से सटे उत्तराखंड राज्य के विकासनगर तहसील क्षेत्र में करीब 30 फीसदी मुस्लिम आबादी है। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समाज के लोग एक दूसरे के सुख-दुख शामिल होते है। जिससे दोनों समाज के बीच संबंध समय के साथ और मजबूत हुए हैं।

इसकी झलक आजकल दिवाली पैठ बाजार में भी देखने को मिल रही है।

धनतेरस, छोटी दिवाली पर मुख्य बाजार में दिवाली पैठ बाजार लग गया था। दुकानें सजने के साथ बाजार में चौपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी।

अब बाजार में केवल दुकानें और पैदल खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ नजर आ रही है।

खास बात यह है कि बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार भी बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।

महिलाएं अपने और बच्चों के लिए गर्म कपड़े, सैंडल, चूड़ी, कंगल, जूतें, बर्तन, सजावटी सामान आदि की खरीदारी कर रही हैं।

वहीं मुस्लिम पुरुष और युवक जैकेट, स्वेटर, स्वेट शर्ट, जूते आदि खरीद रहे हैं।

ईद पर नहीं सजता बाजार, दिवाली पर दिखती है रौनक

 

 

 

दिवाली पैठ बाजार में खरीदारी के लिए पहुंची फरजाना, गुलशन, जाबीरा और आबीदा ने बताया कि ईद पर इस तरह का पैठ बाजार नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि पैठ बाजार में कपड़े, सैंडल, जूतें, कॉस्मेटिक, सजावट आदि का सामान काफी किफायती दामों पर मिल जाता है। सामान की अच्छी वैरायटी भी होती है।

उन्होंने कहा कि बाजार में खरीदारी करते हुए काफी सहज लगता है। इसलिए सभी समाज के लोग यहां खरीदारी करते हैं।