Jul 12, 2025
LOCAL NEWS

नघेता मे सात दिवसीय NSS शिविर, मनीष तोमर रहे मुख्यातिथि

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता मे सात दिवसीय NSS शिविर, मनीष तोमर रहे मुख्यातिथि

न्यूज़ देशआदेश

शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ।

 

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत भैला के प्रधान मनीष तोमर ने शिरकत की, विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप तोमर ने उनके स्वागत पर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका इस विद्यालय के लिए सदैव अमिट योगदान रहा है।

 

 

मुख्य अतिथि ने स्वयं सेवियों को स्वच्छता, राष्ट्र प्रेम तथा नशा मुक्ति के बारे में प्रोत्साहन दिया, इस शिविर में कुल 27बच्चे/ हॉफ यूनिट भाग ले रही है।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कमलेश शर्मा, राजेश्वर चौहान, कमल तोमर, हरदिश कुमार, जसमेर सिंह जोगेंद्र सिंह, सतपाल शर्मा, नेत्र सिंह, अर्जुन बहुगुणा, कमलजीत सिंह, रवि,  अलका शर्मा,  सुरेखा शर्मा,  आशा शर्मा तथा कुमारी सपना आदि मौजूद रहे