Sep 16, 2024
Latest News

टनल में फंसा हिमाचल का विशाल सुरक्षित, वीडियो सामने आने पर परिवार को मिला हौसला

टनल में फंसा हिमाचल का विशाल सुरक्षित, वीडियो सामने आने पर परिवार को मिला हौसला

न्यूज़ देशआदेश

 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल का मलबा गिर जाने के कारण उसमें 10 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के फोटो और वीडियो सामने आए हैं।

यह वीडियो इन मजदूरों तक छ इंच का पाइप पहुंचाने के बाद उसके माध्यम से भेजे गए कैमरे से प्राप्त हुए हैं। फोटो और वीडियो में सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित नजर आ रहे हैं।

इसमें मंडी जिले के बल्हघाटी के बंगोट गांव का विशाल भी दिखाई दे रहा है। विशाल भी इस टनल में फंसा हुआ है। वह वहां पर मशीन ऑपरेटर का काम करता है।

विशाल के फोटो-वीडियो सामने आने से परिजनों ने राहत की सांस ली है। घर पर विशाल की मां उर्मिला और दादी सहित अन्य परिजनों को जब उनके मोबाइल पर यह फोटो वीडियो प्राप्त हुए तो सभी के चेहरों पर इस बात को लेकर खुशी छा गई कि उनका लाल टनल के अंदर सुरक्षित है।

मां उर्मिला और दादी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने बेटे को सुरक्षित देखकर उन्हें हौसला मिला है।

परिजनों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

बता दें कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से उसके अंदर 41 मजदूर फंस गए हैं। आज 6 इंच की एक पाइप इन मजदूरों तक पहुंची है, जिसके माध्यम से अंदर कैमरा भेजा गया। इसमें सभी लोग सुरक्षित नजर आए हैं।

मलबा हटाने के कार्य में काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं और अब टनल के ऊपर छेद करके फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।