Sep 19, 2024
LOCAL NEWS

हाटी समुदाय के तीन युवाओं को पहली बार एसटी प्रमाण पत्र, जानें पूरा

हाटी समुदाय के तीन युवाओं को पहली बार एसटी प्रमाण पत्र, जानें पूरा

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को सिरमौर प्रशासन ने गिरिपार इलाके के हाटी समुदाय के तीन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल जनजाति प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं।  प्रमाण पत्रों को सिर्फ जेईई मेन 2024 के लिए नियम और शर्तों के साथ जारी किया गया है।

 

उच्च न्यायालय ने बुधवार को उपायुक्त सिरमौर को एसटी प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश जारी किए थे। शावड़ी निवासी आर्यन ठाकुर, मतियाना निवासी ज्योति ठाकुर व बांदली निवासी अनुराग सिंह जनजाति उम्मीदवार के रूप में दावा किया था।

 

न्यायाधीश रंजन शर्मा ने उपायुक्त सिरमौर को इन्हें हाटी जनजाति के प्रोविजनल प्रमाण पत्र आनलाइन या हस्तलिखित साढ़े पांच बजे तक जारी करने के निर्देश दिए, ताकि वह 30 नवंबर की अंतिम तिथि तक जनजाति उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकें। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा. अमीचंद कमल व महासचिव कुंदन शास्त्री ने खुशी जाहिर की है।