डिवाइन विजडम स्कूल में हस्तनिर्मित मिट्टी के खिलौनों की प्रदर्शनी का आयोजन
डिवाइन विजडम स्कूल में हस्तनिर्मित मिट्टी के खिलौनों की प्रदर्शनी का आयोजन
देशआदेश मीडिया
डिवाइन विजडम स्कूल में प्री प्राइमरी द्वारा ब्राउन डे मनाने के लिए हस्तनिर्मित मिट्टी के खिलौनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
यह जानकारी स्कूल प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने दी। उन्होंने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं उनके परिजनों द्वारा मिट्टी के सुन्दर एवं मनमोहक खिलौने बनाकर प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए।
इस प्रदर्शनी को देखने आए अतिथियों एवं अभिभावकों की नजरें इन खिलौनों से हट नहीं रही थीं।
विदित है कि मिट्टी हमारी धरोहर है। विद्यार्थियों को इसके महात्म्य तथा वास्तविक गुणों से अवगत करवाना हमारा परम ध्येय है। इसी ध्येय को वास्तविक रूप प्रदान करने हेतु
इस मौके पर विद्यार्थियों को मिट्टी से बने खिलौनों की खूबियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नीरज गोयल, निदेशक एकता गोयल तथा प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने इस प्रदर्शन के आयोजन हेतु अभिभावकों के सहयोग की भरपूर सराहना की।