Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

द रोज़ ऑर्किर्ड स्कूल में निर्भीक भावों की गूंज कार्यक्रम

द रोज़ ऑर्किर्ड स्कूल तारूवाला में निर्भीक भावों की गूंज

एसएचओ पांवटा अशोक चौहान रहे मुख्यातिथि:ललित

इच्छारहित बनिये, निर्भीकता अपने आप आ जायेगी

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: द रोज़ ऑर्किर्ड स्कूल तारूवाला में एक दिवसीय वार्षिक निर्भीक भावों की गूंज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्यातिथि
एसएचओ पांवटा अशोक चौहान रहे।

स्कूल निदेशक, निदेशिका तथा प्रधानाचार्या ने बताया कि गूंज कार्यक्रम में बच्चे के रंगीन दिमाग को व्यक्त करने के महत्व को चिह्नित करने के लिए एक कला प्रदर्शनी का आयोजन जरूरी है।

उन्होंने कहा कि स्कूल के चारों ओर अनेक विषयों में विभिन्न विचारों और रंगों की एक अद्भुत श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। प्रत्येक बच्चे को कला प्रदर्शनी में योगदान देने के लिए छोड़ दिया गया है और प्रत्येक कला महत्वपूर्ण है।

इससे पहले मुख्यातिथि अशोक चौहान ने कहा कि हम हमेशा कर्म करते हुए फल की इच्छा
ना करें और निर्भीक होकर जीवन जिए
क्योंकि कर्म करना हमारे बस में है और
फल देना ईश्वर की इच्छा पर है। किसी
से डरना नहीं चाहिए, कल की चिंता
किए बगैर अपने वर्तमान में अच्छे कार्य
करना चाहिए। किसी से झूठ, ठगी, झगड़ा, बेईमानी
धोखा नहीं देना चाहिए हमें सही
मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि गलत
रास्ता चाहे जितना भी सरल हो हमें गलत
रास्ते से नहीं जाना चाहिए हमें सही रास्ते
का चुनाव करना चाहिए और मन में या
विश्वास रखना चाहिए हमेशा कि अगर हम
सही हैं तो हमारे साथ ईश्वर कभी भी
गलत नहीं करेगा और यही सबसे बड़ा
सत्य है।
इच्छारहित बनिये, निर्भीकता अपने आप आ जायेगी।

वहीं, मुख्यातिथि, उनके आएं हुए स्टाफ, स्कूल डायरेक्टर ललित शर्मा और अंजू अरोड़ा तथा प्रधानाचार्या ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण कराया।

 

कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के सैंकड़ों बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल्स, टेक्नोलॉजी, सड़क सुरक्षा, पहाड़ी व्यंजन, ब्रह्मांड के रहस्य, देवभूमि हिमाचल, भारत के प्रहरी, सतर्कता ही सुरक्षा है आदि प्रदर्शित की। इस दौरान बच्चो में खासा उत्साह देखा गया।