Sep 8, 2024
HIMACHALLOCAL NEWS

खाद्य विभाग: राशन डिपओं के आटे के 13 सैंपल फेल, निरीक्षक निलंबित

 

निरीक्षक ने सैंपल लेने में बरती कोताही और नमूनों के एकत्र करने में बरती कोताही

दिशा-निर्देशों का पालन भी नहीं हुआ, किया  निलंबित:खाद्यमंत्री

न्यूज़ देश आ देश, शिमला

हिमाचल के राशन डिपओं में उपभोक्ताओं को मिलने वाले आटे के 13 सैंपल फेल हुए हैं। विभाग की ओर से अप्रैल 2021 से लेकर 15 सितंबर 2021 तक आटे के 350 सैंपल लिए गए थे। इसमें 13 डिपुओं से उपभोक्ताओं को घटिया आटा दिया गया।

सरकार की ओर से इन डिपो होल्डर पर एक लाख 4 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही सैंपल लेने में कोताही बरती जाने पर सरकार ने एक निरीक्षक को निलंबित किया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली और प्रदेश सरकार की ओर से लाभार्थियों को गंदम के स्थान पर फोर्टिफाइड आटा उपलब्ध करवा रहा है।

डिपो होल्डरों को जो जुर्माना लगाया गया है, उसे सरकार सरकार कोष में जमा करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आटा मीलों के लिए मासिक गंदम आवंटन में कटौती भी की गई। उन्होंने कहा कि एक निरीक्षक को इसलिए निलंबित किया है कि उन्होंने सैंपल लेने में कोताही बरतने और नमूनों के एकत्र करने में दिशा – निर्देशों का पालन नहीं किया है

 

Originally posted 2021-09-16 23:39:09.