Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

सनातन समाज 23 जनवरी को पांवटा साहिब में निकालेगा भव्य शोभायात्रा

सनातन समाज 23 जनवरी को पांवटा साहिब में निकालेगा भव्य शोभायात्रा

हर-हर महादेव कांवड़ सेवा समीति के सौजन्य से होगा कार्यक्रम

हर सनातनी अपने घरों से 10-10 दीपक लेकर आएंगे

देशआदेश मीडिया

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में 23 जनवरी को भव्य शोभा यात्रा, संकीर्तन कार्यक्रम और विशाल भंडारा आयोजित होगा जिसमें हर सनातनी अपने घरों से 10-10 दीपक लेकर आएंगे।

शुक्रवार को गीता भवन पांवटा साहिब में हर-हर कांवड़ सेवा समिति पांवटा समेत सनातन धर्म सभा समेत विभिन्न धार्मिक संगठनों की बैठक में आयोजन को लेकर मंथन हुआ।

बैठक में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंद्र कुमार सहित सनातन धर्म सभा, विश्व हिंदू परिषद, ब्राह्मण सभा, आरएसएस, श्याम सखा मंडल, खाटू श्याम सेवा समीति, हरि यमुना सेवा समीति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब सहित दर्जनों गण्यमान्य व्यक्ति और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

बैठक में फैसला लिया गया कि 23 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के भव्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम होगा।

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में हर-हर महादेव कांवड़ सेवा समीति पांवटा साहिब के बैनर तले समस्त सनातन समाज की ओर से शिव मंदिर बद्रीपुर से नगर परिषद खेल मैदान पांवटा तक भव्य शोभा यात्रा निकालेंगे। शाम को भव्य संकीर्तन व विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के समस्त हिंदू संगठनों सहित समस्त मंदिर कमेटियों व सामाजिक संगठनों की एक बैठक शुक्रवार को गीता भवन मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई।