निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम में डॉ जयचंद शर्मा रहे बतौर मुख्य अतिथि
निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम में डॉ जयचंद शर्मा रहे बतौर मुख्य अतिथि
बच्चों को वोट देने और बनाने के लिये किया जागरूक
देशआदेश मीडिया
राजकीय महाविद्यालय भरली में निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ जयचंद शर्मा, जिला निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तथा सहायक प्रोफेसर हिंदी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यातिथि के अलावा मदन शर्मा निर्वाचन कानूनगो पांवटा साहिब, विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य वक्ता के रूप में शरीक हुए। साथ में अजय चौहान, जेई पीडब्ल्यूडी पोंटा साहिब भी उपस्थित हुए।
महाविद्यालय भरली के इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को वोट देने और बनाने के लिए जागरूक किया गया।
यह पूरा कार्यक्रम इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब भरली के नोडल ऑफिसर सुशील तोमर के सानिध्य में हुआ। इसका कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ईवीएम में डेमो वोट भी दिया और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी की शपथ ली।
जयचंद शर्मा और मदन शर्मा ने विस्तार से बच्चों को वोट बनाने की प्रक्रिया तथा ईवीएम में किस तरह से वोट दिया जाता है पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया।
महाविद्यालय भरली के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोo टी एस चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रोफेसर स्वाति चौहान ने अंत में धन्यवाद स्वरूप कुछ शब्द कहे और कार्यक्रम का समापन किया।
डॉo दीपाली भंडारी, प्रोo कांता चौहान, लाइब्रेरियन अंजना देवी तथा नामित कपूर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।