फसल बीमा योजना: सरकार ने 800 से बढ़ाकर 1,500 की, ब्लॉकों की संख्या भी बढ़ाई
फसल बीमा योजना: हिमाचल सरकार ने 800 से बढ़ाकर 1,500 की सेब बीमा राशि, ब्लॉकों की संख्या भी बढ़ाई
फसल बीमा योजना के तहत अब हिमाचल प्रदेश के बागवानों को सेब के लिए प्रति पेड़ 1,500 रुपये बीमा राशि मिलेगी। प्रदेश सरकार ने 800 से बढ़ाकर बीमा राशि 1,500 रुपये करने का फैसला किया है।
शनिवार को बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सचिवालय में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहली बार लीची, अमरूद और अनार को भी योजना में शामिल किया गया है। बीमा योजना के तहत ब्लॉकों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत साल 2023-24 के लिए सरकार ने सेब के अलावा आम, नींबू प्रजाति के फल, आड़ू, प्लम की बीमा राशि में भी बढ़ोतरी की है।
सेब के लिए 36, आम 56, प्लम 29, आड़ू 16 और साइट्रस 58, अनार 21, लीची 38 और अमरूद के लिए 22 ब्लॉकों में योजना लागू होगी।
लीची, अमरूद और अनार को इस साल बीमा में शामिल किया है, जिसके तहत लीची की 950, अमरूद की 350 और अनार की 560 रुपये प्रति पेड़ बीमा राशि तय की गई है। बागवान ओलावृष्टि के लिए एड-ऑन कवर ले सकते हैं, जिसके तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के सेब के पेड़ के लिए 450, लीची और अनार के लिए 250-250 रुपये प्रति पेड़ बीमा राशि तय की गई है। बागवानी मंत्री नेगी ने कहा कि मौसम परिवर्तन से हर साल फसलों को नुकसान हो रहा है, फसल बीमा योजना के तहत बागवान नुकसान को कम कर सकते हैं। एनसीआई पोर्टल के माध्यम से बैंकों, लोक मित्र केंद्र, बीमा कंपनी या किसान अपने स्तर पर ही फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीमा राशि में बढ़ोतरी (रुपये में)
फसल पिछले वर्ष इस वर्ष
सेब 800 1,500
आम 620 750
नींबू प्रजाति 495 750
आड़ू 475 750
प्लम 520 750
मौसम जोखिम के तहत ऐसे मिलेगी प्रति पेड़ बीमा राशि (रुपये में)
मौसम आधारित जोखिम बीमा राशि
चिलिंग आवर कम रहना 265
तापमान में अस्थिरता 300
बेमौसमी भारी बारिश 265
सूखा 390
अंधड़ 280
पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार, 22 दिसंबर को कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 21 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 22 दिसंबर को मध्य च उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।