Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

द स्कालर्स होम स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्द्धा संपन्न

द स्कालर्स होम स्कूल के तीन दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्द्धा संपन्न

 अजीत सिंह हाउस ने मारी बाजी

देशआदेश मीडिया

स्कूल एडमिन इंचार्ज ज्योति शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में गत तीन दिनों से द स्कॉलर्स होम स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल दिवस का आज 29 दिसंबर 2023 को समापन हुआ।

आज हुई गतिविधियों में विभिन्न वर्गों में अंडर 13, अंडर 15 और अंडर-19 के अंतर्गत 4*400 मीटर रिले रेस, 400 मीटर रेस हुई।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने खिलाड़ियों को खेल भावना को बनाए रखने के लिए बहुत बधाई दी।

खिलाड़ियों के अनुशासन में रहकर विभिन्न वर्गों के अंतर्गत विभिन्न पदकों पर अपना कब्जा करने के लिए गुरमीत कौर नारंग ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

आज इस खेल दिवस पर अध्यापकों ने भी 200 मी रेस, रिले रेस तथा बैलेंस रेस में भाग लिया। इस 19वें खेल दिवस पर अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच भी आकर्षण का एक मुख्य केंद्र रहा जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया।

खेल दिवस के समापन से पहले विजेताओं में पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि ने विभिन्न वर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम सांझा किए जिसमें श्वेता जोशी और भावेश भार्गव को अंडर 13 कैटेगरी में बेस्ट रनर तथा शर्लिन कौर और गुरमनप्रीत सिंह को अंडर 15 कैटेगरी में बेस्ट रनर एवं भारती जोशी और अरनवीर सिंह को अंडर-19 कैटेगरी में बेस्ट रनर का अवार्ड मिला।

इस वार्षिक खेल दिवस के समापन से पहले स्कूल शारीरिक विभाग के अध्यक्ष डॉ कुलदीप बतान ने उपस्थित निदेशक महोदय और निदेशक महोदया एवं अपनी टीम के सदस्यों रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी, सुधीर कुमार, लक्ष्मी शर्मा, अमित कुमार, हाउस इंचार्ज कनुप्रिया बिष्ट, नीतु ठाकुर, पूनम सैनी,रीतु जैन, सहयोगी अध्यापकों रणजीत कौर, जसपाल सिंह, सुखनीत कौर, बलकरण कौर, उपस्थित सभी अध्यापकों एवं खिलाड़ियों और विद्यार्थियों का इस वार्षिक खेल दिवस को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने पर धन्यवाद किया।
इसी के साथ आज तीन दिवसीय खेल दिवस का समापन हुआ।
आज हुई प्रतियोगिताएं इस प्रकार हैं
अंडर-19 गर्ल्स 400 मीटर रेस
भारती जोशी प्रथम
तरनजोत कौर द्वितीय
मानवी पांडे तृतीय

अंडर-19 बॉयज 400 मी रेस
अथर्व बहल प्रथम
यश धुरकरी द्वितीय
राहुल सिंह तृतीय

अंडर 15 बॉयज 400 मी रेस आयुष कुमार प्रथम
दिशांक द्वितीय
अविजोत सिंह तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स 4*100 मी रिले रेस

शर्लिन कौर, पलक कुमारी, आयुषी सैनी और समृद्धि गोयल प्रथम

भव्या ठाकुर, सारा ठाकुर, वंशिका गोयल और वर्णिका सैनी द्वितीय

अंडर 15 बॉयज 4*100 मी रिले रेस
ऋषि शर्मा, अनुराग शर्मा, तेजस गुप्ता और गुरमनप्रीत सिंह प्रथम

इशमीत सिंह, भवनयू शर्मा, तेजस पाल और दिशांक द्वितीय

अंडर 13 बॉयज 4*100 मी रिले रेस
भावेश भार्गव, पीयूष कुमार, मानिक और शौर्य शर्मा प्रथम

करनवीर सिंह,अर्पित, आदित्य सिंह और वैभव चौहान द्वितीय

अंडर 13 गर्ल्स 4*100 मी रिले रेस
चक्षु, अर्शिया बिष्ट, तरनप्रीत कौर और श्वेता जोशी प्रथम

आराध्या चौधरी, अनन्या यादव, विदिशा जोशी और राधिका चौधरी द्वितीय

अंडर 19 बॉयज 4*100 मी रिले रेस
यशराज सिंह, कनव शर्मा, अरनवीर सिंह और अनुज पाल प्रथम
वंश सैनी, हर्ष कोलेश, दिव्यांश पनेसर और राहुल साहू द्वितीय

अंडर 19 गर्ल्स 4*100 मी रिले रेस
पलक‌, जानवी, प्रियांशु तोमर और तरनजोत कौर प्रथम

पलक शर्मा, मानवी पांडे, भारती जोशी और एंजल पाटिल द्वितीय

 

अंडर 15 गर्ल्स 4*400 मी रिले रेस
रिद्धिमा सरीन, मन्नत, सानवी भारद्वाज और अशविता रेड्डी प्रथम

नवनप्रीत कौर, आयुषी सैनी, समृद्धि गोयल और शर्लिन कौर द्वितीय

अंडर 19 गर्ल्स 4*400 रिले रेस
वेदिका वत्स, जानवी, प्रियांशु तोमर और तरनजोत कौर प्रथम

पलक शर्मा, मानवी पांडे, भारती जोशी और किंजल यादव द्वितीय

अंडर-19 बॉयज 4*400 रिले रेस
यश धुरकारी, श्रेयांश बाली, राहुल साहू और दिव्यांश पनेसर प्रथम

राहुल सिंह, यशराज, अरनवीर सिंह और अथर्व बहल द्वितीय

अंडर 13 बॉयज 400 मी रेस भावेश भार्गव प्रथम
शौर्य शर्मा द्वितीय
आदित्य सिंह तृतीय

अंडर 15 बॉयज 4*400 मी रिले रेस
भुवनयू शर्मा, दिशांक, आयुष कुमार और रमन कुमार प्रथम

आरव कुमार, अविजोत सिंह, तेजस गुप्ता और गुरमनप्रीत सिंह द्वितीय