राजनीति: प्रतिभा को टिकट मिलने के बाद सीएम से मिले अनिल, बोले- माहौल तो बनाना पड़ेगा
राजनीति: प्रतिभा को टिकट मिलने के बाद सीएम से मिले अनिल, बोले- माहौल तो बनाना पड़ेगा

अनिल शर्मा ने सीएम से मंडी सर्किट हाउस में गुपचुप की मंत्रणा, मुलाकात के सियासी गलियारों में निकल रहे कई मायने
न्यूज़ देश आदेश मंडी

हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रतिभा वीरभद्र सिंह के टिकट का एलान होने की सियासी गरमाहट के बीच मंगलवार को सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर से मंडी सर्किट हाउस में गुपचुप अकेले में मंत्रणा की है। बेटे आश्रय का टिकट कटने के बाद इस मुलाकात के सियासी गलियारों में कई मायने निकल रहे हैं। चर्चा है कि पिछले चुनावों में पुत्र मोह के कारण भाजपा के चुनाव प्रचार से दूर रहे अनिल शर्मा का साथ इस दफा भाजपा को मिल सकता है। 2019 में बेटे को मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस का टिकट मिलते ही अनिल शर्मा ने भाजपा के चुनावी प्रचार से दूरी बना ली थी।

दूसरी ओर वीरभद्र और सुखराम परिवार सियासत में आमने-सामने रहे हैं। शह और मात के खेल में सुखराम का मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का सपना आजीवन अधूरा रहा है। ऐसे में 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को ठुकरा कर भाजपा में शामिल होने वाले सदर विधायक अनिल शर्मा की भाजपा के प्रचार के लिए चुनावी रण में कूदने की अटकलें तेज हैं। अनिल शर्मा ने कहा कि माहौल तो बनाना पड़ेगा। जहां तक भाजपा के चुनाव प्रचार की बात है, जनता के बीच जाऊंगा। जहां तक आश्रय को टिकट न मिलने और भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें हैं, उससे इत्तेफाक नहीं रखता। भाजपा वाले आश्रय को क्या दे देंगे? वह जनता के बीच जाकर फैसला लेंगे। जो जनता कहेगी वैसा करेंगे।




चप्पल पहनकर पहुंचे थे अनिल
अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें किसी के माध्यम से फोन आया था कि यदि वह सीएम से मिलना चाहें तो मिल सकते हैं। कहा कि जब सीएम से फोन पर बात की तो उन्होंने तुरंत बुला लिया। बता दें कि वह चप्पल पहने ही सीएम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक अनिल शर्मा ने सीएम से बातचीत की।
Originally posted 2021-10-06 00:35:00.