पीओएस मशीनों के काम न करने के कारण डिपुओं में राशन आपूर्ति में बढ़ी दिक्कतें
पीओएस यानी प्वाइंट आफ सेल मशीनों के काम न करने के कारण डिपुओं में राशन की नहीं हुई आपूर्ति
देशआदेश मीडिया
प्रदेश के करीब पांच हजार राशन डिपो में पिछले लगभग दो सप्ताह से पीओएस यानी प्वाइंट आफ सेल मशीनों के काम न करने के कारण सस्ते सामान की आपूर्ति नहीं हो सकी।
दिनभर राशन की आपूर्ति न होने के कारण हजारों राशनकार्ड धारकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा और राशन न मिलने से खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
मशीनों के न चलने के कारण राशन का कहीं पर भी वितरण नहीं हो सका।
चक्कर काटते रहे गए लोग
शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बहुत दूर-दूर से राशन के लिए आते हैं लाइनों में लगे थे लेकिन उन्हं क्या पता कि आज पूरा दिन ही मशीनें नहीं चलेंगी।
पहले तो लग रहा था कि सर्वर में कुछ समस्या है जिसके कारण मशीनें नहीं चल रही हैं। देर शाम तक लोग मशीनों के चलने का इंतजार करते रहे।
वैसे भी महीने के शुरुआत में डिपो से राशन लेने वालों की भीड़ रहती है। बहुत से लोगों को दो दिनों से डिपो के चक्कर काटने के बाद राशन नहीं मिला।
तकनीकी खराबी के कारण नहीं चली मशीनें
तकनीकी खराबी के कारण पीओएस मशीनें नहीं चली और इसके कारण राशनकार्ड धारकों को राशन नहीं मिल सका। मुख्यालय स्तर पर तकनीकी खराबी आ गई थी। बताया जा रहा है कि अगले दिन राशन मिल जाएगा।