MLAs Priority Meetings: 9990 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना प्रस्तावित:CM
MLAs Priority Meetings: सीएम सुक्खू बोले-वर्ष 2024-25 के लिए 9990 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना प्रस्तावित
पहले दिन के पहले सत्र में जिला सिरमौर समेत तीन जिलों के विधायकों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को वर्ष 2024-25 के लिए विधायकों की प्राथमिकताएं निर्धारित करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
पहले दिन के पहले सत्र में जिला ऊना, हमीरपुर तथा सिरमौर के विधायकों की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से वार्षिक योजना 2024-25 का आकार 9989.49 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।
सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी चार वर्षों में हिमाचल को आत्मनिर्भर तथा 10 वर्षों में देश के सबसे समृद्ध राज्यों में शामिल करने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।
इस बैठक में होने वाली चर्चा से हमें प्रदेश में विकास की दिशा तय करने के लिए बहुमूल्य सुझाव प्राप्त होंगे। वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों तथा समाज के सभी वर्गों के तीव्र व संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को राज्य सरकार ने नीतिगत दस्तावेज के रूप में अपनाया है तथा इसके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए दृढ़ता से कार्य कर रही है।
विश्व बैंक के साथ किया 2,000 करोड़ का समझौता
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।