Apr 5, 2025
CRIME/ACCIDENTLOCAL NEWS

पांवटा के मतरालियों में मकान की छत से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

पांवटा के मतरालियों में मकान की छत से गिरा व्यक्ति, दर्दनाक मौत

कंडेला निवासी मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 2 बेटियां और एक बेटा छोड़ गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

पुलिस थाना पुरुवाला के अंतर्गत आने वाले कुंजा मतरालियों गांव एक मकान निर्माण के दौरान छत से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतराम (30) पुत्र भज्जी राम निवासी गांव व पंचायत कंडेला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को उक्त व्यक्ति रामपुरघाट के मतरालियों में एक मकान की छत का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होने से वह छत से सीधा नीचे आ गिरा। इस दौरान उसके सिर व शरीर में गंभीर व गहरी चोट आ गई।

व्यक्ति के गिरने की आवाज सुनकर अन्य कामगार व आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद वीरवार को परिजनों को सौंपकर गिरी नदी में दाह संस्कार किये है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित 2 बेटियां और एक बेटा छोड़ गया।

हादसे के बाद गांव व घर मे मातम पसरा हुआ है। पुरुवाला पुलिस थाना की टीम ने मौके पर आकर परिजनों के बयान दर्ज किए। एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी ने पुष्टि की है।

Originally posted 2021-10-07 14:10:41.