Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

डिवाइन विज़डम: टाइटल देकर विदाई समारोह को बनाया यादगार

*डिवाइन विज़डम: टाइटल देकर विदाई समारोह को बनाया यादगार

देशआदेश

डिवाइन विजडम स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।

सुखद यादों, चिंतन और भविष्य के लिए शुभकामनाओं से भरा यह कार्यक्रम तीनों संकाय के छात्रों को एक साथ लाया।

स्कूल में अपने समय को याद करते हुए 12वीं कक्षा के छात्रों ने शिक्षकों और अपने साथियों के अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

इस दौरान ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

उन्होंने बारहवीं कक्षा के छात्रों को स्मृति चिह्न तथा टाइटल देकर विदाई समारोह को यादगार बना दिया ‌जिसमें मिस्टर डिवाइन अंश तथा मिस डिवाइन का खिताब भारती को दिया गया।

समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति की निदेशक एकता गोयल, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा तथा विशेष अतिथि के रूप में अक्षत गोयल तथा शिल्पी गोयल उपस्थित थीं।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निदेशक ने उन्हें आशीर्वचन देकर सफल एवं देश का जिम्मेदार नागरिक बनने तथा प्रधानाचार्या ने संयम, धैर्य एवं एकाग्र मन से अध्ययन करने का आह्वान करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।