Sep 16, 2024
Latest News

छठीं नेशनल मास्टर्स गेम्स गोवा में 30+हिमाचल हॉकी टीम रही उपविजेता

छठीं नेशनल मास्टर्स गेम्स गोवा में 30+हिमाचल हॉकी टीम रही उपविजेता

हरियाणा से 4 -3 गोल के स्कोर से हारीं

न्यूज़ देशआदेश

हिमाचल प्रदेश टीम में पांवटा साहिब के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया
गौरतलब है कि पूरे टूर्नामेंट में हॉकी के माजरा और पुरुवाला के खिलाड़ी छाए रहे।

बता दें कि गोवा में हो रही छठी मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश की 30+ उम्र की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता मे हिमाचल प्रदेश की टीम ने अपने लीग के सारे मैच जीते जिसमे तेलंगाना को 5-0, केरला को 4-1, गुजरात को 3-1 और आसाम को 6-2 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।

 सेमी फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई।

रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरियाणा टीम से 4-3 के गोल से हार गई।

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश टीम के कैप्टन हेमंत कुमार द्वारा सबसे अधिक गोल किए गए तथा फाइनल मुकाबले में हेमंत कुमार , आसिफ हुसैन व‌ चंदन द्वारा गोल‌ किए गए।

इस टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश टीम के गोलकीपर बेहतरीन तरीके से गोल पोस्ट पर डटे रहे तथा विनोद , विकास, अमृतपाल,आकाश ,नितिन ,
जफर अली ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।

हिमाचल प्रदेश टीम के कोच नीरज माहेश्वरी, सुरजीत कश्यप व टीम मैनेजर दर्शन ने इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन जिला सिरमौर के अध्यक्ष नीरज माहेश्वरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी व प्रोत्साहित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी