Sep 8, 2024
HIMACHAL

उपलब्धि: डेंटल कॉलेज पांवटा की छात्रा ने एमडीएस परीक्षा में किया टॉप

उपलब्धि: डेंटल कॉलेज पांवटा की छात्रा ने एमडीएस परीक्षा में किया टॉप

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब 

सार
कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली डॉ. नंदिनी ने आठ साल की पढ़ाई पांवटा डेंटल कॉलेज में ही की। अब इसी कॉलेज में उन्होंने अपना करियर भी शुरू किया है।

 

दंत चिकित्सा की एमडीएस परीक्षा में पांवटा साहिब डेंटल कॉलेज की छात्रा डॉ. नंदिनी भारद्वाज ने प्रदेश विश्वविद्यालय में टॉप किया है। नंदिनी ने 600 में से 512 अंक हासिल किए। मूलत: जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली डॉ. नंदिनी ने आठ साल की पढ़ाई पांवटा डेंटल कॉलेज में ही की। अब इसी कॉलेज में उन्होंने अपना करियर भी शुरू किया है।
विज्ञापन

 

नंदिनी के पिता विनोद भारद्वाज एएमसी के कार्डियोलॉजी विभाग में तकनीशियन के पद से रिटायर होने के बाद दुकान चला रहे हैं। मां ममता भारद्वाज अर्थशास्त्र की प्रवक्ता हैं। भाई शिवम भारद्वाज ने भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट करियर शुरू किया है। नंदनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया है।

 

Originally posted 2021-11-10 23:15:33.