Nov 22, 2024
HIMACHAL

कृषि: हिमाचल में गेहूं बीज दो रुपये महंगा, सब्सिडी भी हुई कम

 

कोरोना काल में किसानों का खेतीबाड़ी की ओर बढ़ा रुख, लेकिन महंगे दामों के कारण बीज खरीद नहीं कर पा रहेे।

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश में इस बार एक तो गेहूं का बीज किसानों को दो रुपये महंगा मिलेगा, ऊपर से सब्सिडी भी दो रुपये कम कर दी गई है। इससे किसानों को प्रतिकिलो बीज पर चार रुपये की चपत लगेगी।

इस बार गेहूं के बीज की कीमत 33 रुपये प्रतिकिलो कर दी गई, जोकि 13 रुपये अनुदान के बाद किसानों को 20 रुपये प्रतिकिलो मिलेगा। पिछले साल 15 रुपये अनुदान के बाद 18 रुपये प्रतिकिलो मिला था।

कोरोना काल में किसान वैसे ही आर्थिक मार झेल रहे हैं, ऐसे में अनुदान राशि कम करने से उन्हें और आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कोरोना में कई लोगों के रोजगार छिन गए हैं और वे बेरोजगार होकर घरों में बैठे हैं।

ऐसे में अधिकतर लोगों ने फिर से खेतीबाड़ी की ओर रुख किया है, लेकिन कई बार किसान महंगे दामों के कारण बीज खरीद नहीं कर पा रहेे। इस बार अनुदान राशि भी कम कर दी गई है। 3300 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का बीज मिलेगा।

वहीं, कृषि विभाग के पास 1344 क्विंटल गेहूं का बीज पहुंच गया है और अभी 3730 क्विंटल बीज और आएगा। विभाग ने कुल 5060 क्विंटल गेहूं की मांग की है। जिले में कुल 76,140 किसान हैं और 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं का उत्पादन होता है।

वहीं, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी ने कहा कि गेहूं के बीज की कीमत निर्धारित कर दी गई है। इस बार किसानों को 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बीज मिलेगा और अनुदान राशि 13 रुपये दी जाएगी।

 

Originally posted 2021-10-14 23:13:16.