हिमाचल में पहली और दूसरी कक्षा का पाठ्यक्रम बदला, नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ेंगे विद्यार्थी
हिमाचल में पहली और दूसरी कक्षा का पाठ्यक्रम बदला, नई शिक्षा नीति के तहत पढ़ेंगे विद्यार्थी
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रदेशभर के स्कूलों में दाखिल पहली और दूसरी कक्षा के नौनिहाल नया पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। एससीईआरटी सोलन ने वर्ष 2019 के बाद पाठ्यक्रम में बदलाव किया है।
कोरोना काल के दौरान एससीईआरटी सोलन ने पाठ्यक्रम से कुछ पाठों को हटाया था। अब नई शिक्षा नीति 2020 के बाद अब पाठ्यक्रम को पूरा बदल दिया गया है ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी न हो।
तीन साल पहले एससीईआरटी सोलन की ओर से बदले गए पाठ्यक्रम को केंद्रीय स्कूलों में ट्रायल के तौर पढ़ाया जा रहा था लेकिन अब प्रदेशभर के स्कूलों में विद्यार्थी नए नई शिक्षा नीति के तहत बदले पाठ्यक्रम को ही पढ़ेंगे।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रदेश शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन की ओर से तैयार पुस्तकों को उनकी अनुमति के बाद मुद्रित करवाता है। पाठ्यक्रम में पहले दोनों कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में पर्यावरण विज्ञान (ईवीएस) पढ़ाया जाता था।