Sep 16, 2024
LOCAL NEWS

नाग नावणा स्थित नंसैर मेला:सांस्कृतिक संध्या का रोशन लाल चौधरी ने किया शुभारंभ

नाग नावणा स्थित नंसैर मेला: पहली सांस्कृतिक संध्या का रोशन लाल चौधरी ने किया शुभारंभ

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा के गिरिपार क्षेत्र डोबरी सालवाला पंचायत स्थित नाग नावणा नंसैर मेला की सांस्कृतिक संध्या में रामलीला मंचन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि रोशन लाल चौधरी ने किया।
ऐतिहासिक नाग नावणा मेले के अवसर पर मुख्यातिथि ने मंदिर में शीश नवाया, पूजा अर्चना की तथा देवता का आशीर्वाद लिया। नव युवक मण्डल सालवाला ने मुख्यातिथि का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। साथ ही विभिन्न क्लब संस्थाओं, पंचायत, महिला समूह, विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी कराया।
मेले की सांस्कृतिक संध्या में हिंदी व पहाड़ी गानों की धूम रही। उन्होंने
गिरिपार क्षेत्र के विभिन्न गांव व क्षेत्रों की विविधता भरी संस्कृति को नंसैर मेले के रामलीला मंच पर मनमोहक नृत्य नाटिका के जरिए प्रस्तुत किया गया। पंडाल में बैठे दर्शकों ने
पारंपरिक वेश-भूषा व वाद्य यंत्रों से सुसज्जित कार्यक्रम का आनंद लिया।
पूरे पंडाल का वातावरण हिमाचलमय हो गया। नृत्य नाटिका मंचन को देखने के लिए दर्शकों और पर्यटकों का भारी हुजूम उमड़ा रहा।

इस दौरान उनके साथ स्थानीय पंचायत डोबरी सालवाला के प्रधान प्रेम सिंह, युवक मण्डल प्रधान सुनील कुमार, बीडीसी सदस्य रजनीकांत, रामपाल नंबरदार, दंगल कमेटी प्रधान उजागर सिंह, रामप्रताप सिंह, रंगी लाल, बलवीर चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Originally posted 2021-10-16 22:38:15.