May 20, 2025
LOCAL NEWS

ए.वी.एन. पब्लिक हाई स्कूल धौला कुआं में विद्यार्थियों को दी गईं स्वस्थ संबंधी जानकारी

ए.वी.एन. पब्लिक हाई स्कूल धौला कुआं में विद्यार्थियों को दी गईं स्वस्थ संबंधी जानकारी

 

उजास परियोजना वरदान एन.जी.ओ. सुपरवाइजर ने बच्चों को दिए टिप्स

देशआदेश

 

 

ए.वी.एन. पब्लिक हाई स्कूल धौला कुआं मे उजास परियोजना वरदान एन.जी.ओ. द्वारा कक्षा छ: से दसवीं की छात्राओं को स्वस्थ संबंधी जानकारी दी गई ।

 

 

 

 

उजास परियोजना वरदान एन.जी.ओ. सुपरवाइजर उषा और इंद्रजीत कौर ने बच्चों को स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर महावारी के समय साफ सफ़ाई , रखरखाव और पोष्टिक आहार मे खाने पीने के बारे अच्छी तरह से बताया ।

 

 

 

स्कूल प्रिंसिपल इंदू बाला और स्टाफ सहित उपस्थित छात्राओं ने बताई गई जानकारी को उत्साह पूर्वक समझा तथा भविष्य मे इन बातों को अपनाने पर अपनी सहमति दी।

 

 

 

 

संस्था द्वारा बच्चों को बाद में रिफ्रेशमेंट भी दी गई