Oct 13, 2025
LOCAL NEWS

मंगलवार को बिजली आपूर्ति होगी बाधित:अंकुर

मंगलवार को बिजली आपूर्ति होगी बाधित:अंकुर

देशआदेश मीडिया

 

मेंटेनेंस कार्य किये जाने के कारण मंगलवार को पांवटा, बद्रीपुर, बहराल, जामनी वाला, तारूवाला, बाता मंडी आदि इन क्षेत्र की विद्युत सप्लाई सुबह 9 से कार्य पूर्ण होने तक बाधित रहेगी। यह जानकारी बद्रीपुर उपमण्डल के सहायक अभियंता अंकुर ने दी है।

उन्होंने कहा कि 33 केवी मालवा फीडर के सभी क्षेत्र में मैंन्टेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकता के अनुसार कार्यपूर्ण होने तक बिजली बाधित रहेगी।