पांवटा साहिब सरस्वती विद्या मंदिर मे बसंत पंचमी की रही धूम
पांवटा साहिब सरस्वती विद्या मंदिर मे बसंत पंचमी की रही धूम
मुख्य अतिथि समाजसेवी हरविंदर कुमार और अनिल सैनी रहे
बच्चों को बंसत पंचमी के महत्व और इतिहास की दी जानकारी
देशआदेश पांवटा साहिब
पांवटा साहिब सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे बसंत पंचमी का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के महासचिव अनिल सैनी और जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि
शिरकत कर बच्चों को बसंत पंचमी के बारे मे जानकारी दी।
इस मौके पर आचार्या ने बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व और इतिहास के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने वीर हकीकत राय, पृथ्वी राज चौहान और राम सिंह कूका का बसंत पंचमी से क्या संबंध है, इस बारे मे भी जानकारी दी गई।
विद्यालय की प्राचार्या आरती पराशर की मौजूदगी मे पहले छोटे बच्चों का विद्या शुभारम्भ संस्कार किया गया। उसके बाद यज्ञ और सरस्वती पूजा आरती की गई। फिर फल व खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विशेष रूप से मास्क और सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
इस अवसर पर शांति स्वरूप गुप्ता, नीरज उदवानी और प्राचार्या आरती पराशर भी मौजूद रही।
Originally posted 2022-02-06 01:08:30.