Nov 24, 2024
CRIME/ACCIDENT

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, मामला दर्ज

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, मामला दर्ज

देशआदेश मीडिया

 

पांवटा साहिब – भगानी मार्ग पर भूंगरनी के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुरुवाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को तरसेम सिंह (56) पुत्र रामआसरा निवासी भूंगरनी हरीपुर साइकिल पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहा था। इस बीच पुरुवाला की तरह से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गया। इससे साइकिल चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

 

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस थाना पुरुवाला तथा एंबुलेंस मंगवाने के लिए सूचित कर दिया।  निजी एंबुलेंस से तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल को सिविल अस्पताल उपचार को पहुंचाया।

 

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के वरिष्ठ चिकित्सक राजीव चौहान ने बताया कि हादसे में घायल तरसेम सिंह निवासी भुंगरनी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। शव विच्छेदन गृह में शव रखवा दिया गया है। बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा।एएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

 

 

 

 

सिंघपुरा पुलिस टीम ने चरस समेत आरोपी किया गिरफ्तार

गश्त के दौरान बाइक सवार से 196.70 ग्राम चरस बरामद

देशआदेश मीडिया

पुरुवाला थाना के तहत पड़ने वाली पुलिस चौकी सिंघपुरा टीम ने गश्त के दौरान चरस समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के वाहन की तलाशी के दौरान 196.70 ग्राम चरस बरामद की गई है। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सिंघपुरा टीम ने गश्त लगाई थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे चालक सचिन कुमार पुत्र जयपाल निवासी गांव ब्यास डाकघर कोटड़ी ब्यास तहसील पांवटा साहिब की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 196.70 ग्राम चरस बरामद की गई है।