Dec 12, 2024
EDUCATION

*द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल को सी.बी.एस.ई.से मिली

*द रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल, शिवा कॉलोनी, पांवटा साहिब सी. बी.एस. ई., नई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त को सीनियर सेकेंडरी कक्षायें चलाने की अनुमति:ललित

न्यूज़ देशआदेश

रोज़ आर्किड वर्ल्ड स्कूल की मैनेजमेंट ने बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ खबर साझा की कि विद्यालय को सत्र २०२२ से सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त होने के साथ ही सीनियर सेकेंडरी कक्षायें चलाने की भी अनुमति मिल चुकी है।
विद्यालय में इसी सत्र से नॉन मेडिकल, मेडिकल व कॉमर्स विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।

इन सभी विषयों के लिए निपुण अध्यापकों की नियुक्ति भी कर ली गई है।

सीबीएसई संबद्धता क्रमांक 630336 के तहत अब विद्यालय में सत्र 2022 से विद्यार्थी सीबीएसई पाठ्यक्रम से पढ़ाई कर रहे हैं।

स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने बताया कि निदेशिका एकेडमिक्स  अंजू अरोड़ा व प्रधानाचार्या ममता सैनी ने बहुत ही जिम्मेदारी के साथ विद्यालय को विगत वर्ष में नए आयामों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।

ललित शर्मा जी ने प्रबंधन की तरफ से विद्यालय को सभी तरह के सहयोग की प्रतिबद्धता के प्रति अपने निश्चय को पुनः दोहराया व विद्यालय के शिक्षक समूह तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय प्रबंधन के ज्यादातर सदस्य स्वयं शिक्षक होने के नाते शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका से भली भांति परिचित हैं और समाज के उन्नत निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने को तत्पर हैं।

Originally posted 2022-04-24 15:57:02.