Himachal News: 12वीं का प्रमाणपत्र निकला फर्जी, फार्मासिस्ट बर्खास्त; पुलिस में दर्ज करवाया मामला
देशआदेश मीडिया
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के आनी विधानसभा के पशु औषधालय वशांवल में यह फार्मासिस्ट तैनात था। दो साल पहले ही इसकी नियुक्ति हुई थी। वहीं, अब प्रमाणपत्र फर्जी होने के चलते उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
जमा दो के फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे पशुपालन विभाग ने एक फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
आनी विधानसभा के पशु औषधालय वशांवल में यह फार्मासिस्ट तैनात था। दो साल पहले ही इसकी नियुक्ति हुई थी। छानबीन के बाद पशुपालन विभाग ने फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 29 सितंबर, 2022 को फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर हुई थी।
अनुबंध पर नियुक्त होने के बाद फार्मासिस्ट ने दर्शाया था कि उसने जमा दो एनआईओएस से की है, लेकिन सत्यापन के दौरान पाया गया कि उसका प्रमाणपत्र फर्जी है।
इसके बाद विभाग ने इसकी सेवाएं समाप्त कर दीं। साथ ही अब पुलिस थाना कुल्लू में भी मामला दर्ज करवा दिया है।
एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 338, 336 (3) 340 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जमा दो का शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर फार्मासिस्ट की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। पूरी छानबीन के बाद यह कार्रवाई की गई है। मामला जांच का विषय है आखिर कैसे एक संस्थान की डिग्री फर्जी निकलीं- डॉ राजेंद्र पाल, उप निदेशक, पशुपालन विभाग कुल्लू।