शीत सत्र: शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मियों की छुट्टियां रद्द
हिमाचल विधानसभा शीत सत्र: शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मियों की छुट्टियां रद्द, निदेशालय ने जारी किए निर्देश
नशे पर नकेल कसें एसपी, चिट्टा तस्करों को पहुंचाएं जेल में; सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
हिमाचल के युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में चिट्टा, सिंथेटिक नशा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे डालने की सख्त जरूरत है।
उन्होंने बाहरी राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं और चोर रास्तों पर नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बाहरी राज्यों से हिमाचल में चिट्टा न पहुंच सके। साथ ही युवाओं पर कड़ी नजर रखें। प्रदेश सरकार ने हिमाचल के साथ लगते राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से भी लगातार संपर्क बनाए रखने को कहा है। संयुक्त अभियान से नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।