Feb 8, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब को बनाया जाए पुलिस जिला, इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री से फिर मिली नसीमा बेगम

 हिप्र राज्य सिविल सप्लाई डायरेक्टर नसीमा बेगम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सीमांत पांवटा साहिब को पुलिस जिला का दर्जा दिया जाए मांग की

देशआदेश

 

नसीमा बेगम ने मुख्यमंत्री से कहा की पोंटा साहिब एक औद्योगिक क्षेत्र है, और यहां जिला ट्रक संघ है और विभिन्न राज्यों से घिरा हुआ है । उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ सीमाएँ साझा करता है जिसके कारण यहाँ विभिन्न आपराधिक गतिविधियाँ होती हैं।

 

 

अधिकांश आपराधिक मामले जिला सिरमौर की पोंटा साहिब तहसील में होते हैं और इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी आबादी/औद्योगिक श्रमिक शामिल होते हैं।

 

 

 

पोंटा साहिब में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापक जनहित में पोंटा साहिब को पुलिस जिला बनाने की अत्यधिक आवश्यकता हो गई है ।