Jan 16, 2025
LOCAL NEWS

आज से बदलेगा मौसम, सात तक बारिश, बर्फबारी का अलर्ट , बर्फबारी का भी अलर्ट

कड़ाके की ठंड के बीच बारिश के लिए तैयार रहें हिमाचल वाले, बर्फबारी का भी अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम

2 उपरला कांशीपुर स्कूल में बच्चों को स्कूल की वर्दी बांटकर मनाया नया साल

 

हिमाचल प्रदेश में वीरवार से मौसम बदलेगा। दो से सात जनवरी तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। पांच और छह जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से बारिश और बर्फबारी की तीव्रता अधिक रहने का पूर्वानुमान है।

इस दौरान तापमान में भी कमी आने की संभावना है। मैदानी जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर के कई क्षेत्रों में बुधवार सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहा। वीरवार को भी कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी हुआ है।

2 उपरला कांशीपुर स्कूल में बच्चों को स्कूल की वर्दी बांटकर मनाया नया साल

देशआदेश मीडिया

 

 

विकास खंड पांवटा के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल उपरला कांशीपुर स्कूल में आशा कार्यकर्ता किरण देवी पत्नी दीवानचंद निवासी निहालगढ़ ने बच्चों को पूरी वर्दी, ज्योमेट्रीबॉक्स और स्केल भेंट किए।

 

 

मुख्याध्यापक नीरज गुप्ता ने बताया कि किरण देवी ने साल के पहले दिन स्कूल के सभी 14 बच्चों को वर्दी दी। इस भेंट ने बच्चों के उमंग को दुगना कर दिया। इस भेंट के लिए गांववालों, अभिभावकों ने भी सराहना की।

 

 

कार्यक्रम में बहुउद्देशीय सहकारी सभा के सचिव सुरेंद्र सिंह, त्रिशला न्यूज एजेंसी स्टाफ, दीवान चंद एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।