Feb 8, 2025
HIMACHAL

इस साल 10 विषयों के लिए होगा टेट, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की तिथियां, यहां देखें

इस साल 10 विषयों के लिए होगा टेट, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की तिथियां, यहां देखें

This year HPTET will be held for 10 subjects, Himachal School Education Board has released the dates

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड इस साल आठ नहीं, बल्कि 10 विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन करेगा। जून और नवंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने शनिवार को शेड्यूल जारी कर दिया है। टेट का शेड्यूल समय से पहले जारी करने के पीछे तर्क दिया गया है कि अन्य परीक्षाओं के साथ टकराव न हो। बोर्ड 29 मई को सुबह 10:00 से साढ़े 12:00 बजे तक डीएलएड सीईटी-2025 का आयोजन करेगा। टेट और डीएलएड के लिए 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड इस साल पहली बार स्पेशल एजुकेटर विषय के लिए भी टेट का आयोजन करेगा।

 

जून में कब-कब होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
शिक्षा बोर्ड जून में 10 विषयों के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो अलग-अलग सत्रों में करेगा। एक जून को सुबह 10:00 से साढ़े 12:00 बजे तक टीजीटी आर्ट्स और दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक टीजीटी मेडिकल विषय के लिए परीक्षा होगी। 7 जून को सुबह जेबीटी और शाम के सत्र में शास्त्री, 8 जून को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल और दूसरे सत्र में भाषा अध्यापक विषय के लिए परीक्षा होगी।
11 जून को सुबह के सत्र में स्पेशल एजुकेटर (अप टू फाइव) और दूसरे सत्र में स्पेशल एजुकेटर (सिक्स एंड ऊपर) के लिए परीक्षा होगी। 14 जून को सुबह के सत्र में पंजाबी और दूसरे सत्र में उर्दू विषय की परीक्षा होगी। उर्दू और पंजाबी विषय के लिए परीक्षा का आयोजन धर्मशाला में ही किया जाएगा।
नवंबर में कब-कब होगा टेट
नवंबर में टेट का आयोजन 2 से 16 नवंबर तक दो सत्रों में होगा। 2 नवंबर को धर्मशाला में सुबह के सत्र में पंजाबी और दूसरे सत्र में उर्दू विषय के लिए परीक्षा होगी। 5 नवंबर को सुबह टीजीटी आर्ट्स और शाम को टीजीटी मेडिकल विषय के लिए परीक्षा होगी।
8 नवंबर को सुबह जेबीटी और शाम को शास्त्री, 9 को सुबह टीजीटी नॉन मेडिकल और दूसरे सत्र में लैंग्वेज टीचर, 16 नवंबर को सुबह के सत्र में स्पेशल एजुकेटर (अप टू फाइव) और दूसरे सत्र में स्पेशल एजुकेटर (सिक्स एंड ऊपर) के लिए परीक्षा होगी।

आज बदलेगा मौसम; भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

 

 

रविवार दोपहर से हिमाचल प्रदेश में मौसम बदलेगा। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 5 से 7 जनवरी तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के आठ जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 जनवरी को हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व लाहौल-स्पीति के लिए भारी बारिश-बर्फबारी व अंधड़ का येलो अलर्ट है।

 

 

 

6 जनवरी को लाहाैल-स्पीति, किन्नाैर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व चंबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 5 और 6 जनवरी को शिमला शहर, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी और मनाली सहित अधिकांश पर्यटन स्थलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।