सिरमौर के तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा मां का साया,
सिरमौर के तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा मां का साया, कुंभ मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत की खबर
देशआदेश
जिला सिरमौर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की बीते दिन प्रयागराज महाकुंभ में अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। इस घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार हेमलता उर्फ बबली (38) बाल विकास परियोजना संगडाह के रजाना गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थी। कुछ दिन पहले वह अपने पति और कुछ अन्य परिचितों के साथ धार्मिक
यात्रा पर प्रयागराज गई थीं। यात्रा के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि हेमलता उर्फ बबली का माइका रजाना में तथा ससुराल संगड़ाह में है। महिला की मौत से घर में एक तरफ जहां मातम पसरा हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ी हुई है। हेमलता अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं।
