Apr 4, 2025
LOCAL NEWS

पंजाब नेशनल बैंक लगाने जा रहा MSME का महामेला

पंजाब नेशनल बैंक लगाने जा रहा MSME का महामेला, व्यापारियों को आकर्षक ब्याज दरों पर मिलेगा लोन
-व्यवसाय शुरू करने वाले ग्राहक भी ले सकेंगे लोन

देशआदेश मीडिया

पांवटा साहिब। पांवटा साहिब की पंजाब नेशनल बैंक MSME (माइक्रो, स्मॉल, मीडियम एंटरप्राइजेज) का महामेला लगाने जा रही है। इसमें व्यापारियों को 100 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा।

 

 

 

यह मेला 13 फरवरी को हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स हाउस पांवटा साहिब में
लगेगा। पंजाब नेशनल बैंक लोन देने से पहले व्यापारी की पूरी स्थिति देखेगा। उसके बाद उसे लोन दिया जाएगा।

 

 

 

बैंक के मंडल प्रमुख ने बताया कि पंजाब नेशनल 13 फ़रवरी से व्यापारिक ग्राहकों के लिए MSME आउटरीच प्रोग्राम करने जा रहा है। इस प्रोग्राम में व्यापार के लिए विशेष MSME ऋण उत्पादों और कई तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।

 

 

 

लोन मेले के दौरान बैंक द्बारा समाज के सभी वर्गों के व्यापारिक ग्राहकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार आकर्षक ब्याज दरों पर आसान और सरल प्रक्रिया से लोन दिया जाएगा।

 

इस मेले में ग्राहक बैंक के अधिकारियों से मिलकर तुरंत लोन की जांच करवाकर प्रस्ताव पत्र पा सकता है। साथ ही पंजाब नेशनल बैंक की प्राइम प्लस, GST एक्सप्रेस, ट्रेड ग्रोथ जैसी MSME ऋण योजनाओं के लिए तत्काल ऋण आवेदन कर सकते हैं।

यह लोन मेला बैंक के मौजूदा ग्राहक के साथ साथ व्यवसाय की शुरुआत करने वाले नए ग्राहकों के लिए भी ऋण मिल सकेगा।