सड़क हादसे में घायल श्यामलाल कश्यप ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल श्यामलाल कश्यप ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम, गांव में छाया मातम
देशआदेश / deshAdesh

एनएच 07 देहरादून – पांवटा – कालाआंब सूरजपुर में सड़क हादसे में घायल श्यामलाल कश्यप पुत्र स्वर्गीय रंगी लाल ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।





यह हादसा कल शनिवार दोपहर बाद को हुआ था, जब श्यामलाल समेत बाइक चालक को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत सूरजपुर जुनेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, थोड़ी देर बाद कार मालिक भी उनके साथ अस्पताल पहुंच गए लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही, जहां से उन्हें यमुनानगर के निजी अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन वहां भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार की गुंजाइश नहीं लग रही थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत आनन फानन में रात को ही चंडीगढ़ के पीजीआई रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ में उनका पोस्टमार्टम न होने के कारण हिमाचल पुलिस को स्थानीय सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सौंप दिया गया है, देर शाम तक पांवटा पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इस दुखद घटना के बाद श्यामलाल के गांव फूलपुर शमशेरगढ (बांगरण) में गहरा शोक है, और परिवार में मातम का माहौल है।
स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह, सुरेंद्र, आदेश शर्मा, रमेश खुईनलिया, राजीव, ओमप्रकाश, लाल सिंह, पाला राम, मोतीराम, छज्जू राम, आदि ने बताया कि उनके जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है, और लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।