डोबरी सालवाला के नंसैर नागदेवता मंदिर में मेला शुरू
डोबरी सालवाला के नंसैर नागदेवता मंदिर में मेला शुरू:प्रेम सिंह
सिरमौर समेत उत्तराखंड के लोगों ने चढ़ाई आनाज की भेंट
देशआदेश
गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला के नंसैर स्थित नाग देवता मंदिर में रविवार से तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ है। यह मेला किसानों और श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है। यहां पर जिला सिरमौर के शिलाई, रेणुका, पांवटा, राजगढ़ तथा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकासनगर, चकराता, कालसी के लोग गेहूं की नई फसल चढ़ाने और भगवान नाग नावना महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मंदिर पहुंचते हैं।
इस विशेष अवसर पर मेले में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानें, झूला, रेल, तथा मिट्टी के बर्तनों की खूब दुकानें भरी हैं। मंदिर पुजारी संतराम शर्मा, रामचंद्र, रवि, कुंदन, राकेश आदि का कहना है कि इस दिन का तमाम क्षेत्र के अन्नदाताओं को इंतजार रहता है। खेतों में साल भर की मेहनत का फसलाना देवता के नाम मंदिर पहुंचकर चढ़ाते हैं।
यह मेला ज्येष्ठ माह के जेठे इतवार को लगता है। लोग यहां भविष्य के लिए दूध, पूत, फसल की कोई कमी न हो की मन्नत मांगते हैं।