करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा बदल सकती है सरकार

करुणामूलक नौकरियों के लिए आय सीमा बदल सकती है सरकार, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री सुक्खू
कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में आज भी रेड अलर्ट, अन्य में ऑरेंज
मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। शेष जिलों में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट रहेगा।
तीन सितंबर को किन्नौर, सिरमौर और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। सितंबर के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में सामान्य व सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
आज कहां बंंद रहेंगे शिक्षण संस्थान?
भारी बारिश के चलते शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, किन्नौर, चंबा, हमीरपुर, लाहौल स्पीति, सिरमौर, कुल्लू, ऊना, मंडी के शिक्षण संस्थान आज मंगलवार को भी बंद रहेंगे।